Hindi Poems
Best Romantic poetry for life in Hindi - Here are some best poems that are related to the life you can use it as a status for any of your social media like Facebook, Instagram, WhatsApp, etc.
Love poems are the poetry of the Romantic era, an artistic, literary, musical, and intellectual movement. It was originated in Europe towards the end of the 18th century.
It involved a reaction against prevailing enlightenment ideas of the 18th century and lasted approximately from 1800 to 1850.
To get more stuff about the love you can also have a look at my Quotes and Shayari.
1). आँखें है तेरी ,तो नजरिए है हम।
आँखें है तेरी ,तो नजरिए है हम।
ज़बान है तेरी ,तो लफ्ज है हम।
देखु भी तो कैसे देखु तेरे इस हुस्न को।
तेरे इस इश्क़ में अंधे जो थे हम।
में मिट जाउ ,तो मुझे याद रखना।
में भटक जाउ, तो मुझे राह दिखाना।
नहीं बन सकी मशाल तो कोई गम नहीं।
बस मेरी ज़िन्दगी में दिया बनकर उजाला जरूर रखना।
तेरे इस प्यार के नशे में ऐसा जो डूबा था में।
तेरे रोने पर ,रो दिया करता था में।
तू भी क्यू गुमसुम होती है रे पगली
खुद से ज्यादा तुझपे विश्वास करता हु में।
अगर हो किसी बात की तकलीफ ,तो सदा मुझे याद रखना।
परछाई के साथ न देने पर भी तेरा साथ दूंगा बस ये याद रखना।
तेरी पहचान आँखों के आंसुओं से नहीं ,बल्कि चेहरे की मुस्कान से कर वाउंगा।
तू ही मेरी मंजिल है और तू ही है सफर मेरा,बस अपनी आँखों में मेरा चेहरा बनये रखना।
समुन्दर पार कर लेता, अगर तू नाव होती।
आसमान से सितारे ले आता ,अगर तू साथ होती।
यदि में ना देखता तुझे उस गली की मोड़ पर।
तो आज मेरी ज़िन्दगी एक ख्वाब जैसी न होती।
0 Comments
Please do not enter any spam link in comment box.
Emoji